विज्ञान सर्वत्र पूज्यते- विज्ञान प्रसार महोत्सव आज से शुरू

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित

जोधपुर, 22 से 28 फरवरी तक जय नारायण विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाले “विज्ञान सर्वत्र पूज्यते’ कार्यक्रम में जोधपुर के विभिन्न विद्यालय एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को मेगा प्रदर्शनी, विज्ञान पर आधारित लघु फिल्में, विशेषज्ञ व्याख्यानों द्वारा विज्ञान से जुड़े कई विषयों से अवगत कराया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक प्रो. अखिल रंजन गर्ग ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नई पीढ़ी को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी इतिहास, विज्ञान के संस्थापकों के राष्ट्र निर्माण में योगदान एवं उपलब्धियाँ, प्रमुख खोज, नवाचारों, आविष्कारों, भारत की आत्मनिर्भरता में सहयोग करने वाले पारम्परिक ज्ञान प्रणाली, बदलते भारत में विज्ञान की भूमिका, भारतीय विज्ञान की विकास यात्रा एवं संभावनाओं से अवगत कराना है।

“विज्ञान सर्वत्र पूज्यते” महोत्सव पूरे भारत में 75 स्थानों पर एक साथ मनाया जा रहा है एवं इसके आयोजन में राष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारतीय अंतरिक्ष परिषद, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद, परमाणु ऊर्जा विभाग और रक्षा अनुसंधान संगठन द्वारा सहयोग दिया जा रहा है।

कार्यक्रम के सह- संयोजक प्रो. विकल गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में 23 फरवरी को भारतीय विज्ञान का इतिहास, 24 फरवरी को “आधुनिक भारतीय विज्ञान एवं तकनीक, 25 फरवरी को स्वदेशी पारम्परिक आविष्कार एवं नवाचार, 26 फरवरी को विज्ञान साहित्यिक उत्सव, 27 फरवरी को “विज्ञान एवं तकनीक आगामी 25 वर्ष’ विषय पर कार्यक्रम होंगे एवं इस महोत्सव का समापन 28 फरवरी आईआईटी जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में होगा।

कार्यशाला एवं प्रतियोगिता समन्वयक अभिषेक गौड़ ने बताया कि इस महोत्सव के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए निबंध लेखन, स्लोगन लेखन, कविता पाठन, पोस्टर निर्माण, एकल अभिनय, रोबोटिक्स, तकनीकी पत्र लेखन, वाद-विवाद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। कार्यशाला समन्वयक डॉ. इमरती कुमारी ने बताया कि विभिन्न कार्यशालाएँ जैसे माइंड ऑवर मैटर, उद्यमिता, आर्ट ऑफ क्युशनिंग,3डी प्रिंटिंग, एयरोडायनेमिक्स आदि आयोजित होगी। उद्घाटन सत्र के संयोजक प्रो. कैलाश चौधरी ने बताया कि आज होने वाले सत्र की अध्यक्षता जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केएल श्रीवास्तव करेंगे।

मुख्य अतिथि आईआईटी जोधपुर के निदेशक प्रो. शांतनु चौधरी, सम्मानित अतिथि एमबीएम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष एनके जैन एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग एमबीएम विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रो. राजेश भदादा होंगे। कार्यक्रम सह-संयोजक प्रो.अनिल गुप्ता ने बताया कि विभिन्न गतिविधियों, कार्यक्रमों एवं प्रदर्शनी का आयोजन एमबीएम विश्वविद्यालय के सभागार में होगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न कार्यक्रम प्रतिदिन प्रातः 11 से दोपहर 4 बजे तक होंगे जबकि प्रदर्शनी का समय प्रातः 11 से सांय 5 बजे तक होगा। इस प्रदर्शनी का अवलोकन विद्यालय,महाविद्यालय, विश्वविद्यालय के विद्यार्थी एवं सामान्य जन भी कर सकते हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews