सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन

जोधपुर,भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण, शुष्क अंचल क्षेत्रीय केंद्र जोधपुर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन सोमवार को शुरू हुआ। 30 अक्टूबर से 05 नवम्बर तक चलने वाले ‘सतर्कता जागरुकता सप्ताह’के तहत कार्यालय अध्यक्ष डॉ एसएल मीना ने कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। इस दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों के पालन करने,जनहित में कार्य करने,अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करने एवं भ्रष्टाचार की रिपोर्ट उचित एजेंसी को करने की शपथ ग्रहण की।

यह भी पढ़ें – बाइक और फाटक चोरी

कार्यक्रम के तहत मंगलवार को ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जायेगा ‘सतर्कता जागरुकता सप्ताह में डॉ पुष्प कुमारी,डॉ रवि किरण अरिगेला,डॉ पुरुषोत्तम डेरोलिया, जगदीश यादव,रमेश कुमार,उदय वीर श्रीवास,भंवरू बक्स,रतन लाल, भोमाराम,मुकेश गोयल,जसपाल सिंह, प्रेमलाल,मनोहर,लेखराज,लिखमाराम चौधरी,करतार हिंगोनिया सहित विभिन्न अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews