इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह आयोजित

जोधपुर, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वद्यालय क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह 26 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक मनाया जाएगा। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वद्यालय क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय निदेशक डाॅ.अजय वर्धन आचार्य ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ किया।

उन्होंने स्टाफ को सतर्कता प्रतिज्ञा शपथ दिलाई,जिसमे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र से भ्रष्टाचार उन्मूलन करने के लिए निर्बाध रूप से कार्य करने, अपने संगठन के विकास और प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहते हुए कार्य करने, अपने सामूहिक प्रयासों द्वारा अपने संगठन को गौरवशाली बनाने तथा अपने देशवासियों को सिद्धान्तों पर आधारित सेवा प्रदान करने की शपथ ली।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews