Doordrishti News Logo

शेखावत से मिलकर भावुक हुए कीर्ति नगर हादसे के पीड़ित

  • विदेश दौरे से लौटते ही जोधपुर पहुंचे केंद्रीय जलशक्ति मंत्री
  • महिलाओं के छलके आंसू
  • पीड़ितों को गले लगाकर बंढाया ढांढस
  • गैस सिलेंडर हादसा स्थल देखा और घायलों से अस्पताल में मिले
  • उचित इलाज और पीड़ित परिवारों को सहायता का दिलाया भरोसा
  • सूरपुरा हादसे पर जताया दुःख

    जोधपुर,स्थानीय सांसद केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को विदेश दौरे से जोधपुर पहुंचे और कीर्ति नगर स्थित गैस सिलेंडर घटनास्थल गए। क्षेत्र के लोगों से हादसे के विषय में विस्तार से जानकारी ली। पीड़ित परिवारों के सदस्यों से मिले और दु:ख-दर्द साझा किया। शेखावत ने कहा कि गैस सिलेंडरों के फटने से हुए भयावह हादसे के बाद मन व्यथित और व्याकुल था। शेखावत ने कहा कि पहली प्राथमिकता घायलों को सर्वोचित उपचार दिलवाना है। मैंने प्रशासन से स्पष्ट कर दिया है कि किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। हर पीड़ित को हरसंभव सहायता दिए जाने में भी देर न हो।

केंद्रीय मंत्री शेखावत कीर्ति नगर घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां भीड़ जमा हो गई। उन्होंने सिलेंडर फटने से क्षतिग्रस्त मकान को देखा। पीड़ित परिवारों के सदस्य केंद्रीय मंत्री शेखावत से मिलकर भावुक हो गए। महिलाओं के आंसू छलक पड़े। शेखावत ने गले लगाकर ढांढस बंधाया। शेखावत ने पीड़ित परिवारों को पूर्ण सहयोग दिलाने का भरोसा दिलाया। घटनास्थल से शेखावत सीधे महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिले। कुछ घायलों की स्थिति नाजुक देखकर उन्होंने चिंता जताई। चिकित्सकों ने केंद्रीय मंत्री को घायलों की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया और फीडबैक दिया। शेखावत ने उचित इलाज के निर्देश दिए और कहा कि घायलों के उपचार में किसी प्रकार की कमी नहीं रहे।

इस दौरान मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि मैं 14 घंटे तक विमान में था। हिंदुस्तान पहुंचते ही मुझे घटना की जानकारी मिली। मैंने तुरंत कलेक्टर, कमिश्नर और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से चर्चा की। आज केवल संवेदनाएं व्यक्त करने,घायलों को उच्च इलाज मिले,इसके लिए आया हूं। उन्होंने कहा कि सभी पीड़ित परिवार गरीब और अत्यंत साधारण पृष्ठभूमि के हैं। उनको एक बार तुरंत जिस तरह की सहायता की आवश्यकता है, वह मिले। पार्टी के अध्यक्ष,मेयर साहिबा मेरे साथ में हैं।

सरकार अपने तौर पर सहायता करे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी परिवार और मैं व्यक्तिगत तौर पर भी पीड़ित परिवारों की सहायता करूंगा। इस दिशा में हम सब चर्चा करके योगदान करेंगे। शेखावत ने कहा कि पीड़ित परिवारों को एक बार संबल मिले। सब लोग साथ खड़े हों, क्योंकि इस घटना से पूरा शहर दुःखी और व्यथित है। पूरे शहर को कष्ट हुआ है।

शेखावत ने कहा कि आज जब मैं जोधपुर पहुंचा तो मुझे एक और दु:खद घटना की जानकारी मिली। सुरपुरा डैम में डूबने के कारण से तीन युवकों की मृत्यु हुई है। मुझे लगता है कि जोधपुर के लिए शायद ग्रह-नक्षत्र कुछ कठोर हो गए हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करूंगा कि जोधपुर,जो शांति और सौहार्द का शहर है, वहां इस तरह की ह्रदय विदारक घटनाएं न हों। हम सब मिलकर ऐसे समय में पीड़ित परिवारों के साथ रहें।

उन्होंने कहा कि दूसरा पक्ष हादसे के कारणों की पड़ताल है,जिसके नतीजों के अनुसार हम जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को मिलकर एक स्थानीय नीति बनानी होगी। सुविधा संकट में न बदले, इसका ध्यान सभी को रखना होगा। इस दौरान जोधपुर दक्षिण की महापौर वनिता सेठ, जिला अध्यक्ष देवेन्द्र जोशी,खाद बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष शंभू सिंह खेतासार सहित अनेक भाजपा नेता, पार्षद शेखावत के साथ थे।

सुरपुरा डैम में 3 युवकों की मौत पर जताया दुःख

जोधपुर के सुरपुरा डैम में 3 युवकों की डूबने से मृत्यु हो गई जबकि दो युवकों को सुरक्षित निकाल लिया गया। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने इस हादसे पर दुःख जताया और कहा कि इस दुर्घटना में असमय काल का ग्रास बने युवाओं और उनके परिजनों के लिए हृदय व्यथित है। शेखावत बाद में महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे और हादसे में जिंदा बचे युवकों से मिले और कुशलशेम पूछी।

शोकसभाओं में हुए शामिल

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उमेद होटल स्थित स्वर्गीय उमेद सिंह चंपावत के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना जताई और पुष्पांजली अर्पित की। उमेद सिंह के पुत्र और परिवार के सदस्यों ढांढस बंधाया। शेखावत पूर्व जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी के डीगाड़ी स्थित निवास पहुंचे और उनके पिता स्वर्गीय प्रभुराम के निधन पर शोक जताया व पुष्पांजलि अर्पित की। शेखावत भजन कार्यक्रम में भी शामिल हुए। शेखावत मगरा पूंजला में नरपत सिंह सांखला के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके निवास ओर भी गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025