मालिक को सुनाई झूठी लूट की कहानी
जोधपुर, शहर की बासनी पुलिस ने सात लाख के लोहे के स्क्रेप से भरा ट्रक खुर्दबुर्द करने के मामले का आज खुलासा करते हुए उसके चालक को चूरू के रतनगढ़ एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।
बासनी थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि कमला नेहरू नगर चीरघर मस्जिद के पास में रहने वाले मोहम्मद सुवाल गौरी पुत्र हफीजुर्रहमान ने 20 मार्च को रिपोर्ट दी। इसके अनुसार उसकी एक फर्म मैसर्स गौरी मेटल्स के नाम से बासनी मे है।
12 मार्च को उसने लोहे के स्क्रेप से भरा एक ट्रक जिसमें करीबन 18 टन माल भर कर पंजाब के लिए चालक राण सिंह के साथ भेजा था। उसे 16 मार्च को पहुंचना था। मगर उसने बाद में बताया कि ट्रक को अज्ञात लोगों ने लूट लिया है। उसके ट्रक चालक द्वारा बताई कहानी पर विश्वास नहीं हुआ और बासनी थाने में ट्रक खुर्दबुर्द किए जाने का केस दर्ज करवाया।
इस ट्रक मेें लादा गया माल करीबन 7 लाख का था। इस पर थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम एएसआई नरपतसिंह, हैडकांस्टेबल मुकेश मीना, कांस्टेबल उमेशचंद को पता लगा कि आरोपी ट्रक चालक रतनगढ़ चुरू में है। इस पर पुलिस ने लगातार वहां पर रही। बाद में उसे आज गिरफ्तार कर लाया गया। थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि आरोपी झुंझूनू के टमकौर निवासी राणसिंह पुत्र शीशराम जाट को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब उससे माल बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।