- चार महिलाओं को उठाया झुगी झोपड़ी से
- रूपए बरामद,पड़ताल जारी
- कई और वारदातें खुलने की संभावना
जोधपुर, जैसलमेर के नाचना की रहने वाली एक महिला के पर्स से दो दिन पहले सिटी बस में 25 हजार रूपयों की चोरी के केस में पुलिस ने आज चार महिलाओं को पकड़ा है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। महिलाओं से पुलिस ने चोरी के 25 हजार रूपए भी बरामद किए है। कई और वारदातें खुलने की संभावना बनी है। उदयमंदिर थानाधिकारी राजेश यादव ने बताया कि जैसलमेर के नाचना की रहने वाली इंद्र कंवर पत्नी दुर्ग सिंह 12 जनवरी को अपनी बेटी के साथ जोधपुर आई थी। वह बीजेएस में किसी परिचित से मिलने के बाद एक सिटीबस में सवार हुई। फिर वह सिटी बस से नई सड़क़ पर खरीददारी के लिए उतरी थी। तब उसने अपना पर्स संभाला तो पर्स से 25 हजार रूपए गायब मिले। इस पर अज्ञात शख्स द्वारा पर्स से रूपए चोरी का केस बनाया गया। थानाधिकारी ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जांच अधिकारी एएसआई जमशेद खां के सुपरविजन में गठित टीमों ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। अभय कमांड कंट्रोल के कैमरों को भी जांचा गया। तब पीडि़त महिला से भी उसके आने जाने का समय नोट किया गया। इस पर सिटी बस में सवार होने वाली कुछ महिलाएं संदिज्ध प्रतीत हुई। बाद में पुलिस ने टीमें लगाकर महिलाओं का पता लगाकर पुलिस ने कई जगहों पर झुगी डेरे लगाए बैठी महिलाओं की तलाश की। इस पर चार महिलाओं को पकड़क़र थाने लाया गया। पूछताछ में चोरी करना कबूल किया। चारों महिलाओं को गिरफ्तार कर उनसे रूपए बरामद किए गए। इनसे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है। महिलाओं की इस गैंग में और भी कोई शामिल हो सकता है, इस बारे में पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।