• दस बारह चोरी के केस दर्ज
  • कई अन्य वारदातें खुलने की संभावना
  • 27 दिसम्बर की चोरी खुली

जोधपुर, शहर की खांडाफलसा पुलिस ने चोरी के एक प्रकरण का आज खुलासा करते हुए शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर तीन मोबाइल भी जब्त किए है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी दस बारह केस चोरी के दर्ज हो रखे है। पुलिस इससे अब चोरी की अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ में जुटी है। खांडा फलसा थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि चौपासनी रोड विनायक अस्पताल के निकट रहने वाले मोहनराज कल्ला पुत्र धर्मराज के मकान में 27 दिसम्बर की रात को चोरी हुई थी। घर से चार मोबाइल फोन और सामग्री चोरी हुई थी। इस चोरी के खुलासे के लिए पुलिस की टीम का गठन किया गया। पुलिस ने पुराने शातिर चोरों से पूछताछ के साथ आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे, तब एक शातिर नकबजन प्रताप नगर ढब्बू बस्ती निवासी राजेश उर्फ राजू उर्फ मुर्गी पुत्र बल्लू गुर्जर को पकड़ा गया। पुलिस ने इसकी निशानेदेही पर तीन चोरी के मोबाइल भी जब्त किए हैं। अन्य सामान बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस टीम में एएसआई कालूराम, हैडकांस्टेबल भंवरलाल, कांस्टेबल सुरेश एवं रेवंतराम ने अहम भूमिका निभाई।