तीन माह बाद पकड़ा गया शातिर नकबजन
पहले बाल अपचारी को लिया था संरक्षण में
जोधपुर, शहर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने गत मार्च माह में हुई एक नकबजनी के प्रकरण में आज खुलासा करते हुए शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में पहले एक बाल अपचारी को संरक्षण में लेकर सुधार गृह भिजवाया गया था।
एएसआई पप्पाराम ने बताया कि घटना में बिड़ला डे स्कूल के नजदीक आरके नगर निवासी संदीप जांगिड़ की तरफ से 18 मार्च को अपने घर में हुई चोरी का प्रकरण दर्ज करवाया गया था। उसके घर से रात्रि में अज्ञात चोर नगदी, सोने के जेवरात आदि चोरी कर ले गए थे।
उन्होंने बताया कि प्रकरण में एक बालक को पहले पकड़ा गया था। उसकी जानकारी अब शातिर नकबजन कबीर नगर भेरिया भाखर भील बस्ती के अरबाज पुत्र मकसूद अली को गिरफ्तार किया गया है। उससे चोरी की अन्य वारदातें भी खुलने की संभावना है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews