कोचिंग संस्थान में सेंध लगाने वाला शातिर नकबजन गिरफ्तार
मोबाइल, लेपटॉप सहित दो लाख का माल बरामद
जोधपुर, शहर के पाल लिंक रोड स्थित केसरी भवन में 20 अप्रेल की रात को अज्ञात चोर कोचिंग संस्थान में सेंध लगाकर वहां से लाखों का इलेक्ट्रानिक सामान चुरा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
देवनगर थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि हनुवंत ए बीजेएस निवासी जयपाल सिंह पुत्र मूल सिंह की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया था। उसके कोचिंग संस्थान केसरी भवन में 20 अप्रेल की रात को अज्ञात शख्स ने सेंध लगाकर वहां से 8 मोबाइल, एक लेपटॉप, ईयरबर्डस और अन्य कोचिंग का सामान चोरी कर ले गया। घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में कैद होने पर चोर की पहचान के लिए टीम का गठन करते हुए शातिर नकबजन ओसियां के खेतासर स्थित करणी नगर निवासी राजूदान पुत्र रेंवतदान चारण को गिरफ्तार किया गया।
उसके खिलाफ अदालत से भी गिरफ्तारी वारंट जारी हो रखा है। प्रतापनगर थाने के दो प्रकरणों में चालान भी हो रखा है। आरोपी से मोबाइल, लेपटॉप सहित दो लाख का इलेक्क्ट्रानिक सामान बरामद किया गया। पुलिस की टीम में एएसआई हनुमंत सिंह, हैडकांस्टेबल प्रेम चौधरी, कांस्टेबल पिंटूसिंह एवं श्रीराम शामिल थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews