vicious-cheated-online-by-telling-friends-accident

दोस्त का एक्सीडेंट बताकर शातिर ने की ऑन लाइन ठगी

झांसे मेें आकर डाले साढ़े दस हजार रुपए

जोधपुर,शहर के बनाड़ स्थित नांदड़ी करणी कॉलोनी में रहने वाले एक युवक से ठगी हो गई। किसी शातिर ने वाट्सएप पर मैसेज डाला कि उसके मित्र की दुर्घटना हो गई है और रुपयों की जरूरत बताई। शातिर ने एक खाता संख्या भी दिया। जिस पर पीडि़त ने साढ़े दस हजार रूपए ट्रांसफर कर दिए। बाद में पता लगा कि उसके किसी दोस्त की दुर्घटना नहीं हुई है। अब बनाड़ थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।

ये भी पढ़ें- विभिन्न स्थानों से हुई बाइक चोरी, केस दर्ज

थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि करणी कॉलोनी नांदड़ी निवासी गोपाल सिंह पुत्र मानसिंह की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसके पास में एक युवक का मोबाइल वाट्सएप पर मैसेज आया। जिसमें उसके किसी मित्र की दुर्घटना का उल्लेख करते हुए रुपयों की जरूरत बताई और जयराम मीणा नाम के शख्स का खाता नम्बर भेजा। तब उसे पता लगा कि जयराम तो उसके परिचित का खाता संख्या है।

इस पर उसने विश्वास कर खाते में साढ़े दस हजार रुपए डाल दिए। बाद में इधर उधर जानकारी जुटाई तो पता लगा कि उसके किसी दोस्त की दुर्घटना नहीं हुई है। खुद के साथ हुई ठगी पर उसने बनाड़ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करवाया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews