जोधपुर, शहर के रातानाडा स्थित रेलवे कॉलोनी में रहने वाले एक शख्स से शातिर ने ठगी कर ली। किसी शख्स ने दोस्त बनकर फोन किया और दस हजार रूपए खाते में डलवाने की बात का कहकर रिसीव मनी सेंड मैसेज को कहा। बाद में अलग अलग किश्तों में उसके खाते से 90 हजार रूपए पार हो गए।
रातानाडा पुलिस ने बताया कि विश्वकर्मा नगर विस्तार कोटा हाल रेलवे कॉलोनी निवासी राहुल पुत्र विजय कुमार ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके पास किसी प्रदीप नाम के शख्स का फोन आया था। वह उसको मित्र बताते हुए कहा कि उसने किसी से दस हजार रूपए उधार दिए हुए थे जो अब लौटा रहा है। उसका तुम्हारें पास कॉल आएगा। मेरे पास में रिसीव मनी एकाउंट नहीं है। इस पर झांसे में लेकर प्रदीप नाम के शख्स ने उसके बैंक खाते में दस हजार रूपए डालने की बात को कहकर अलग अलग किश्तों में 90 हजार रूपए उड़ा डाले।