एनएलयू में ‘भारत में विधि शिक्षा का भविष्य’पर कुलपति सम्मेलन 18 से
जोधपुर,(डीडी न्यूज)।एनएलयू में ‘भारत में विधि शिक्षा का भविष्य’पर कुलपति सम्मेलन18 से।राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जोधपुर (एनएलयूजे) में 18 और 19 जनवरी को “भारत में विधि शिक्षा का भविष्य” विषय पर कुलपतियों का एक महत्वपूर्ण सम्मेलन आयोजित होगा। यह सम्मेलन विधि शिक्षा के क्षेत्र में उभरते परिवर्तनों और चुनौतियों पर व्यापक चर्चा के लिए एक मंच प्रदान करेगा।
इसे भी पढ़ें – पुलिस अधिकारी बनकर छात्र के कमरें में घुसे,कार में अपहरण
सम्मेलन का उद्घाटन सत्र 18 जनवरी को प्रातः 9:45 बजे होगा। इस सत्र में विशिष्ट अतिथि के रूप में न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव (कुलाधिपति,एनएलयूजे और मुख्य न्यायाधीश,राजस्थान उच्च न्यायालय),अतिथि न्यायाधीश संदीप मेहता(न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय) और मुख्य अतिथि न्यायाधीश सूर्यकांत (न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय) उपस्थित रहेंगे। इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में भारत के विभिन्न राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के 22 कुलपति भाग लेंगे।
सम्मेलन के दौरान वैश्वीकरण की अर्थव्यवस्था में विधिक विशेषज्ञता का विकास जैसे उप-विषयों पर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी। इस कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत विद्वत्ता पूर्ण विचारों और निष्कर्षों को “एनएलयूजे लॉ रिव्यू” के विशेष संस्करण में प्रकाशित किया जाएगा, जो विधि शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करेगा।
उद्घाटन सत्र
18 जनवरी को प्रातः 9:45 बजे, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जोधपुर के ऑडिटोरियम में होगा।