Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर की देवनगर थाना पुलिस ने बुधवार को वाहन चोरी की वारदात का खुलासा किया। इस दौरान पुलिस ने चोरी की 5 बाइक बरामद करते हुए 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। देवनगर थाना अधिकारी सोमकरण ने बताया कि वाहन चोरी के मामले में प्रताप नगर थाना क्षेत्र निवासी शाहरुख व नागौर जिले के मेड़ता सिटी हाल थाना सूरसागर इलाके में रहने वाले शरीफ को गिरफ्तार किया। इन दोनों चोरों की निशानदेही के आधार पर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई 5 बाइकों को भी बरामद किया। देव नगर थाना पुलिस अब इन दोनों वाहन चोरों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है थाना अधिकारी का मानना है कि शहर में लगातार हो रही वाहन चोरी की वारदातों में यह दोनों शामिल रहे हैं ऐसे में वाहन चोरी की और भी बाईक बरामद हो सकती हैं।

ये भी पढ़े :- मेडिकल की दुकान चलाने वाला बेच रहा था नशा:15200 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार