सब्जी विक्रेता जोधपुर-जैसलमेर ट्रेन की चपेट में आया, मौत

जोधपुर, शहर के मंडोर इलाके नयापुरा का रहने वाला एक सब्जी विक्रेता जोधपुर-जैसलमेर ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। ट्रेन पायलट ने गाड़ी को रोकने का प्रयास भी किया था। फिर उसे घायलावस्था में मंडोर स्टेशन लाया गया। जहां से एंबुलेंस 108 की मदद से मथुरादास माथुर अस्पताल भिजवाया गया। मगर उसकी मौत हो गई।

करवड़ थाने के हैडकांस्टेबल सवाई सिंह ने बताया कि नयापुरा मंडोर निवासी 45 साल का नरपतसिंह पुत्र नृसिंह देवड़ा सब्जी विक्रेता था। वह मंडलनाथ-मथानिया के बीच में माणकलाव के समीप जोधपुर-जैसलमेर ट्रेन की चपेट मेें आ गया। ट्रेन पायलट ने गाड़ी को रोकने का भी प्रयास किया। मगर चपेट में आने वह घायल हो गया। इस पर पहले उसे मंडोर रेलवे स्टेशन ले जाया गया। जहां से उसे एंबुलेंस 108 की मदद से मथुरादास माथुर अस्पताल भिजवाया गया। मगर उसकी मृत्यु हो गई। करवड़ पुलिस ने बताया कि घटना के बारे में उसके पुत्र थानसिंह की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई। शव को कार्रवाई के बाद परिजन को सौंप दिया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews