वर्तिका मलहोत्रा को अण्डर ऑफिसर एवं करिश्मा कंवर को सार्जेन्ट की रैन्क मिली

ऐश्वर्या काॅलेज में एनसीसी की रैंक सेरेमनी

जोधपुर,ऐश्वर्या काॅलेजमें 3 राज एनसीसी गर्ल्स बटालियन द्वारा विभिन्न गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली एनसीसी कैडेट्स को रैन्क प्रदान करने हेतु रैन्क सेरेमनी आयोजित की गई। जिसमें 3राज एनसीसी बटालियन के कमाण्डिंग ऑफिसर कर्नल अभिषेक चतुर्वेदी, सुबेदार मेजर अजीत सिंह, काॅलेज के प्राचार्य डाॅ ऋषि नेपालिया, एनसीसी अधिकारी हेमलता नाथावत एवं डाॅ राजेश चौधरी के साथ-साथ 3 राज एवं 4 राज एनसीसी के कैडेट्स उपस्थित थे।

वर्तिका मलहोत्रा को अण्डर ऑफिसर एवं करिश्मा कंवर को सार्जेन्ट की रैन्क मिली

काॅलेज की एनसीसी अधिकारी हेमलता नाथावत ने बताया कि इस कार्यक्रम में एनसीसी की विभिन्न गतिविधियों में बेेहतरीन प्रदर्शन करने वाली एनसीसी कैडेट्स को विभिन्न श्रेणियों में रैन्क प्रदान किये गये। इसके अन्तर्गत वर्तिका मलहोत्रा को अण्डर आॅफिसर, करिश्मा कंवर को सार्जेन्ट, करिश्मा, जयश्री एवं शोभा को काॅर्पोरल तथा दीक्षा,नीतू,तक्षिला, तनु, दीपिका एवं प्रतिभा को लांस काॅर्पोरल की रैन्क से नवाजा गया।

वर्तिका मलहोत्रा को अण्डर ऑफिसर एवं करिश्मा कंवर को सार्जेन्ट की रैन्क मिली

इस अवसर पर कर्नल अभिषेक चतुर्वेदी ने कहा रेन्क प्रदान करना औपचारिकता मात्र नही है। प्रत्येक कैडेट् अपने रैंक के अनुरूप जिम्मेदारी निभाए और समाज एवं देश के लिए सकारात्मक सोच के साथ कार्य करे तभी एनसीसी का उद्देश्य पूरा होगा। उन्होंने कहा कि यदि अवसर खोजे जायें और सही समय पर निर्णय लिया जाये तो एनसीसी के कैडेट्स के लिए हर क्षेत्र में अवसर हैं।

काॅलेज निदेशक भूपेन्द्रसिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों को एनसीसी के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों को पढाई के साथ-साथ इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेना चाहिए ताकि उनके व्यक्तित्व में सकारात्मक गुणों का समावेश हो सके और उनका सर्वांगीण विकास हो सके।

काॅलेज के प्राचार्य डाॅ ऋषि नेपालिया ने रैन्क प्राप्त करने वाले कैडेट्स को बधाई देते हुए कहा कि एनसीसी गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रैन्क हासिल करके कैडेट्स ने महिला सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने अन्य छात्राओं को भी एनसीसी में सक्रिय रूप से भाग लेने हेतु प्रेरित किया। संचालन कैडेट करिशमा कंवर और वर्षा जांगिड ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews