दोहरीकरण कार्यों के चलते प्रभावित होगी विभिन्न रेल सेवाएं

जोधपुर,विभिन्न रेल मंडलों पर चल रहे दोहरीकरण कार्य के कारण जोधपुर मंडल से चलने व मंडल से गुजरने वाली अनेक रेल सेवाएं आगामी दिनों में प्रभावित होंगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि रतलाम मंडल में कुछ स्टेशनों पर चल रहे दोहरीकरण कार्य के चलते मंगलवार को रेल सेवा 14801/14802 जोधपुर-अजमेर- रतलाम-इंदौर-जोधपुर आवागमन में एक फेरे के लिए रद्द रहेगी।

इसी तरह फिरोजपुर मंडल पर नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के कारण रेल सेवा 19223 अहमदाबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस 11 से 14 मार्च तक जालंधर से जम्मूतवी के मध्य चार फेरे रद्द रहेगी। यह ट्रेन अहमदाबाद से चलकर जोधपुर के रास्ते जालंधर तक ही संचालित होगी। रेल सेवा 19226 जम्मूतवी-जोधपुर एक्सप्रेस 12 से 15 मार्च तक चार फेरे जम्मूतवी से पठानकोट के मध्य रद्द रहेंगी। यह ट्रेन पठानकोट से जोधपुर तक संचालित होगी।

इधर जोधपुर मंडल के बोरावड़- कुचामन स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के ब्लॉक के कारण रेल सेवा 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस जो 9 मार्च से पुरी से प्रस्थान करने वाली थी वह पूर्णतया रद्द रहेगी पूर्व में इस रेल सेवा को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाता था मगर अब यह रेल सेवा पूर्णता रद्द रहेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews