महिला दिवस पर मंगलवार को होंगे विविध कार्यक्रम
जोधपुर, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के तत्वाधान में महिला सशक्तिकरण से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जोधपुर मंडल की ओर से महिला रेल कर्मचारियों के लिए मंगलवार अपराह्न चार बजे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सभाकक्ष में महिला सशक्तिकरण पर भाषण व शाम पांच बजे आत्म रक्षा प्रशिक्षण संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस उपलक्ष्य में सोमवार को रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई।
उन्होंने बताया कि महिला दिवस के उपलक्ष्य में 12 मार्च को महिला रेल कर्मचारियों को पुष्कर व मीरा मंदिर भ्रमण के लिए ले जाया जाएगा जिसके लिए इच्छुक महिलाएं बुधवार तक कल्याण अनुभाग में अपना पंजीयन करवा सकेंगी। पांडेय ने बताया कि जोधपुर मंडल पर महिला सशक्तिकरण से जुड़े कार्यक्रमों का समय-समय पर आयोजन किया जाता है। इसके तहत न सिर्फ महिला प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है अपितु महिला कल्याण संगठन की ओर से महिलाओं को जागरूक व स्वावलंबी बनाने के अनेक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही ट्रेन में अकेले सफर करने वाली महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ की महिला विंग सदैव तत्पर रहती है और ट्रेन में रात्रि में ड्यूटी पर तैनात रहती हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews