महिला दिवस पर शिक्षिकाओं के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

जोधपुर, ऐस इंटरनेशनल स्कूल में महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक डॉ ज्योत्सना सिंह शेखावत,डॉ.अभिमन्यु सिंह शेखावत ने महिला दिवस के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया कि आज महिलाएँ हर क्षेत्र में अपने देश का नाम रोशन कर रही हैं। पूर्ण रूप से सामाजिक विकास करना है, तो लिंग भेद समाप्त करके लड़कियों व लड़कों में मतभेद नहीं करना चाहिए तथा महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना होगा। महिलाओं में अपार शक्ति और क्षमता विद्यमान है।

महिला दिवस पर शिक्षिकाओं के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

इस साल संयुक्त राष्ट्र संघ का विषय एक स्थाई कल के लिए लैंगिक समानता है, इस ओर हमें भी अपना पूर्ण सहयोग देना चाहिए ताकि सभी को हर क्षेत्र में समान अवसर मिले तथा हमारे देश का भविष्य उज्ज्वल हो। इस अवसर पर सभी अध्यापिकाओं के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा शिक्षक वर्ग ने शिक्षिकाओं के लिए मिष्ठान वितरण कर उनका सम्मान किया।

महिला दिवस पर सभी अध्यापिकाओं ने यह शपथ ली कि कोविड़ 19 महामारी हो या फिर अन्य कोई कारण शिक्षा के स्तर को हम कम नहीं होने देंगे तथा निरंतर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रयासरत रहेंगे। प्राचार्य मंजू भाटी ने सभी को महिला दिवस की बधाई दी तथा आभार व्यक्त किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews