जोधपुर, हॅाकी के महान खिलाड़ी स्व मेजन ध्यानचंद के जन्म दिवस पर रविवार 29 सितम्बर को ‘खेल दिवस‘ के रूप में मनाया जायेगा। जिसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। जिला खेल अधिकारी शरद टाक ने बताया कि खेल दिवस पर उम्मेद राजकीय स्टेडियम में फुटबॅाल एवं बॅाक्सिंग प्रतियोगिता तथा चैनपुरा इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उम्मेद राजकीय स्टेडियम में सायं 6 बजे पुष्पाजंलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन की पालना की जाएगी।
ये भी पढें – मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए किया सुंदरकांड का पाठ
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews