राजस्थान दिवस पर 30 मार्च को होंगे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम

लोक कलाकार देंगे प्रस्तुतियां

जोधपुर,राजस्थान दिवस पर 30 मार्च को होंगे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम।राजस्थान दिवस के अवसर पर 30 मार्च को पर्यटन विभाग व प्रशासन जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में जोधपुर जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों एवं स्मारको पर प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमे राजस्थानी लोक कलाकार प्रस्तुति देंगे।

यह भी पढ़ें – जिला पश्चिम में सात गिरफ्तारी वारंटों का निस्तारण

जोधपुर शहर के मेहरानगढ़,जशवंत थड़ा,उम्मेद भवन,राजकीय संग्रहालय उम्मेद उद्यान,राजकीय संग्रहालय मंडोर,मंडोर उद्यान,अशोक उद्यान, घंटाघर,कायलाना झील,माचिया बायोलॉजिकल पार्क सहित विभिन्न पर्यटन स्थलों पर राजस्थानी लोक कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। इस दौरान लोक कलाकारों की प्रस्तुति के साथ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान का संदेश दिया जाएगा।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews