various-competitions-organized-in-sardar-doon-public-school

सरदार दून पब्लिक स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

सरदार दून पब्लिक स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

जोधपुर,सरदार दून पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत कक्षा 4 से 12 तक के विद्यार्थियों ने अपने-अपने हाउस का प्रतिनिधित्व करते हुए भाग लिया। कक्षा 4 व 5 के विद्यार्थियों ने इंग्लिश रेसिटेशन,केरम, चैस,युगल गान तथा कक्षा 6 से 8 ने एकल गान,पीपीटी प्रेजेंटेशन,चरित्र चित्रण एवं कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों ने कैरम,चैस,पोस्टर मेकिग के साथ पर्यावरण आंदोलनों पर नाटक का प्रभावी मंचन कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

निर्णायक मंडल में अजय पुरोहित, केशव पंवार, रानी माहेश्वरी,आशीष चारण,नवजीत परिहार,विक्रम राठौड़,धीरज चैधरी,चारू चतुर्वेदी, जुनेद आलम,प्रीति चौधरी सम्मिलित थे। केरम व चेस में युवराज सिंह राठौड़, हर्षवर्धन सैनी, भव्या जैन, युवराज सोनी, मनन बाफना, आर्या सुराणा ने प्रथम स्थान,पर्व,इक्षित जैन, कोशालेन्द्र व्यास,शब्द चौहान,शान्तनु नवल,अश्मित सुराणा ने द्वितीय स्थान तथा मनविक, ऋषित कश्यप,गोविंद भूतड़ा,विधान्त सोनी, रोहन गहलोत, अर्श सुराणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

युगल गान में स्वरा पुरोहित व रिया शर्मा ने प्रथम, नोमिका व चारवी शाह ने द्वितीय तथा वेदिका जैन एवं धैर्य मेहता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इग्लिश रेसिटेशन में शिवि मेहता ने प्रथम, सिद्धा जैन,द्वितीय तथा रेयांश बाफना तृतीय रहे। एकल गान प्रतियोगिता में व्योम जैन प्रथम, गुंजन व्यास द्वितीय तथा अवनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चरित्र-चित्रण में लक्षित बोथरा व वंशिका लखानी ने प्रथम, इशिता राजपुरोहित व भूमि ने द्वितीय तथा प्राची कोठारी व प्रियांशी चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पीपीटी प्रेजेंटेशन में तेजस्वी बोहरा (प्रथम), तमन्ना मंधानिया द्वितीय तथा ज्ञान गौरव व धनंजय भण्डारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नाटक मंचन में खेजड़ली आंदोलन का शानदार प्रदर्शन कर सिद्धा हाऊस प्रथम, उपाध्याय द्वितीय तथा आचार्या हाऊस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डाॅ. मयूरी खत्री ने निर्णायक मंडल को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विद्यार्थियों के रचनात्मक प्रयासों की सरहाना की।

सचिव प्रकाश लुनिया ने विजेताओं को शुभकामनाएं दी। मंच संचालन गीता शर्मा, तेजस्विनी विश्नोई, सुचिता गोयल तथा नितिशा भण्डारी ने किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं का सफल संचालन सांस्कृति समन्वयक प्रदीप कंसारा, दीपाली मेड़तिया, सोमेश खत्री, ज्योति पबाना तथा विंध्या चौहान के निर्देशन में किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Similar Posts