पीपा जयंती महोत्सव को लेकर विभिन्न कमेठियों का गठन किया

पीपा जयंती महोत्सव को लेकर विभिन्न कमेठियों का गठन किया

जोधपुर, संत शिरोमणि पीपाजी की 699 वीं जयंती 16 अप्रैल को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है।

समस्त पीपा क्षत्रिय न्याति ट्रस्ट के अध्यक्ष  प्रकाश चावड़ा ने बताया कि पीपा जयंती महोत्सव को लेकर विभिन्न 11 कमेठियों का गठन किया गया है। इसमें अशोक चावड़ा, मोहन लाल सोलंकी तथा नारायण सोलंकी को शोभा यात्रा समिति का प्रभार सौंपा गया है। इसी प्रकार दिलीप सोलंकी, विजेंद्र गोयल तथा सत्यनारायण टाक को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी, हनुमान चावड़ा, तुलसीराम गोयल, गिरधारी लाल दैय्या तथा भोजराज तंवर को भजन संध्या प्रभारी बनाया गया है।

प्रशासनिक कार्य संचालन का प्रभार नरेश सोलंकी,ओमप्रकाश दैय्या तथा ओम प्रकाश तंवर को सौंपा गया। जगदीश तंवर तथा अजा राम टाक को टेंट प्रभार,राजेंद्र सोलंकी सुखाराम गोयल व छगन सिंह दैय्या को भोजन क्रय प्रभारी बनाया गया। इसी प्रकार प्रसादी प्रभार का दायित्व कब्बूलाल दैय्या, कैलाश तंवर तथा हुक्माराम दैय्या को सौंपा गया। दूसरी तरफ दुर्गा राम पंवार,खेताराम गोयल तथा पृथ्वी सिंह मकवाना को जल व्यवस्था प्रभारी बनाया गया। गजेंद्र दहिया, मुकेश परिहार व नरेंद्र चौहान और कुलदीप को प्रचार प्रसार प्रभार सौंपा गया है। डॉक्टर विजयलक्ष्मी गोयल को महिला समिति का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

समस्त पीपा क्षत्रिय न्याति, ट्रस्ट के सचिव नरेश सोलंकी ने बताया कि समाज के आराध्यदेव संत पीपाजी की जयंती को समाज के लोगों में अपार उत्साह है। इसी उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का विशाल आयोजन 15 अप्रेल को सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक रातानाडा स्थित समाज के न्याति भवन में रखा गया है। दो दिवसीय कार्यक्रमों में कोरोना गाईड लाईन का पालन किया जाएगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts