जी-20 सम्मेलन के लिए विभिन्न 18 प्रकोष्ठ गठित,अधिकारी नियुक्त
जोधपुर,जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने एक आदेश जारी कर जोधपुर में आगामी 2 फरवरी से आयोजित होने वाले जी-20 सम्मेलन को सुगम एवं सफलता के साथ संपन्न कराने के लिए 18 विभिन्न प्रकोष्ठ गठित कर अधिकारियों को नियुक्त किया है।
आदेश के तहत कार्मिक प्रकोष्ठ में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट प्रथम मदनलाल नेहरा,आगमन प्रस्थान व्यवस्था प्रकोष्ठ में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा एवं प्रोटोकॅाल अधिकारी मंगलाराम पुनिया,पास व्यवस्था प्रकोष्ठ में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर प्रथम भास्कर विश्नोई व जिला आबकारी अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के लिए जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की सचिव डॉ. सुनिता पंकज,उपखण्ड अधिकारी दक्षिण अपूर्वा परवाल,पर्यटन विभाग के उप निदेशक भानुप्रताप,संगीत नाटक अकादमी के सचिव सुरजमल राव एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केद्र के महाप्रबंधक एसएल पालीवाल, आयोजन स्थलों की व्यवस्थाओं एवं रूट चार्ट के रखरखाव,मरम्मत संबंधी प्रकोष्ठ में नगर निगम उत्तर के आयुक्त अतुल प्रकाश,दक्षिण के आयुक्त अरुण पुरोहित एवं जेडीए के आयुक्त नवनीत कुमार को लगाया गया है।
ये भी पढ़ें- जी-20 सम्मेलन जोधपुर में 2 से 4 फरवरी को
इसी प्रकार आयोजन स्थलों पर विभिन्न व्यवस्थाओं एवं शहर के सौन्दर्यकरण संबंधी प्रकोष्ठ में आयुर्वेद विश्ववि़द्यालय की रजिस्ट्रार सीमा कविया,नगर निगम दक्षिण के उपायुक्त राकेश शर्मा,जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की अतिरिक्त आयुक्त रेणु सैनी तथा नगर निगम दक्षिण की उपायुक्त आकांक्षा बैरवा,चिकित्सा व्यवस्था प्रकोष्ठ में एम्स के निदेशक, डॉ. एसएन मेडिकल कॅालेज के प्रिसिंपल व सीएमएचओ,खान-पान एवं लॅाजिस्टक व्यवस्था प्रकोष्ठ में भू प्रबंध अधिकारी अनिल पूनिया,जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर, सुरक्षा व्यवस्था प्रकोष्ठ में आयुक्तालय जोधपुर महानगर के पुलिस आयुक्त, पूर्व,पश्चिम,मुख्यालय एवं यातायात के उपायुक्त पुलिस,एएसएल के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर व उपखण्ड अधिकारी उत्तर,केन्द्रीय संस्थाओं एवं सुरक्षा एजेंसियों से समन्वय के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय को नियुक्त किया गया है।
ये भी पढ़ें- दंपती के हाथ से बैग झपटा,150 ग्राम सोने के आभूषण ले गए बदमाश
जी-20 कन्ट्रोल रूम से समन्वय के लिए प्रकोष्ठ में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओमप्रकाश विश्नोई एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टरतृतीय रोहित कुमार,स्थानीय व्यवस्था प्रकोष्ठ में अतिरिक्त आबकारी आयुक्त रामचन्द्र गरवा,नगर निगम उत्तर की उपायुक्त अदिति पुरोहित,उद्योग एवं वाणिज्य केद्र के सहायक निदेशक व पर्यटन विभाग के उप निदेशक भानुप्रताप, वाहन व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिए प्रादेशिक परिवहन अधिकारी रामनारायण बडगुजर,जेडीए के उपायुक्त रविन्द्र कुमार,आयोजन स्थलों के लिए नोडल अधिकारी नगर निगम दक्षिण के अतिरिक्त आयुक्त राकेश गढ़वाल व जिला परिवहन अधिकारी दिनेश कुमार मीणा को होटल ताजहरि महल,उपखण्ड अधिकारी लूणी गोपाल परिहार, उपखण्ड अधिकारी लोहावट प्रमोद सीरवी को होटल इण्डाना,स्थानीय निकाय विभाग के उप निदेशक शैलेन्द्र देवड़ा व पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप महानिरीक्षक मुकेश चौधरी को उम्मेद भवन पैलेस,एचसीएम रीपा के अतिरिक्त निदेशक राणीदान बारहठ व उपखण्ड अधिकारी बिलाड़ा भवानी सिंह को मेहरानगढ़,वाणिज्य कर विभाग के उपायुक्त(प्रशासन) भागीरथ विश्नोई को बालसमंद लेक पैलेस तथा जेडीए के उपायुक्त मनोज सोलंकी को होटल फेयर फील्ड मैरियट, जन भागीदारी संबंधी प्रकोष्ठ के लिए वाणिज्य कर विभाग के उपायुक्त प्रशास भागीरथ विश्नोई,जिला आबकारी अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा व उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल पालीवाल,मेहरानगढ़ एवं बालसमंद पैलेस में लालटेन शो एवं काईट शो आयोजन प्रकोष्ठ में महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक प्रियंका विश्नोई एवं जेडीए के उपायुक्त प्रकाश चन्द्र अग्रवाल तथा जी-20 के लिए ब्रोशर बनाने के प्रकोष्ठ में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर द्वितीय श्वेता कोचर, नगर निगम दक्षिण की उपायुक्त आकांक्षा बैरवा तथा पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक सरिता फिड़ौदा को नियुक्त किया है। आदेश के तहत समस्त अधिकारी अपने प्रकोष्ठ से संबंधित कार्यों में आपस में व जी-20 कन्ट्रोल रूम से समन्वय रखते हुए किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews