टावर से कीमती उपकरण चोरी

जोधपुर,टावर से कीमती उपकरण चोरी।एयरपोर्ट क्षेत्र में लगे टावर से उपकरण चोरी का मुकदमा मैनेजर ने एयरपोर्ट थाने में दर्ज कराया है।

एयरपोर्ट थाने में दी रिपोर्ट में जीएसपी पावर स्सिटम प्राईवेट लिमिटेड के स्टेट आफिसर सवाईसिंह पुत्र रेवंतदान चारण ने पुलिस को बताया कि 1 सितम्बर की शाम के समय एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में लगे टावर से अज्ञात व्यक्ति कीमती उपकरण चुराकर ले गया।

इसे भी पढ़ें – डीजे साउण्ड बुक कर बदमाशों ने चाकू दिखाकर लूटा

बाईक चोरी 
नागौरी गेट थाने में दी रिपोर्ट में गुड़ा एंदला थानान्तर्गत मांडल निवासी सोहनलाल पुत्र मगाराम मेघवाल ने पुलिस को बताया कि 26 नवंबर को इन्द्रा कॉलोनी नागौरी गेट क्षेत्र में आया था जहां पर खड़ी की उसकी बाईक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया।