जेआईए में वैक्सीनेशन शिविर आज
जोधपुर, जेआईए, रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर पद्मिनी एवं रक्षक फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को प्रातः 10 बजे से निःशुल्क वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन सभागारए उद्योग भवन परिसर न्यू पॉवर हाऊस रोड में किया जायेगा।
जेआईए सह सचिव अनुराग लोहिया ने बताया कि कोरोना से सुरक्षा व बचाव हेतु टीकाकरण अभियान के तहत 18़प्लस वर्ष एवं 45़प्लस वर्ष आयु के पुरुष एवं महिलाओं के लिए कोविशिल्ड, की प्रथम व द्वितीय डॉज लगवाने के लिए इस निःशुल्क वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया है। इस कैंप में वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्तियों को रचना डिटर्जेंट एवं पंकज कन्फेक्शनरी की ओर से विशेष उपहार दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि कैंप में प्रथम डोज लगवाने वाले पुरुष एवं महिलाएं www.cowin.gov.in या आरोग्य सेतु एप पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर आएं तथा आधार कार्ड और रेफ़्रेन्स नम्बर अवश्य साथ लाएं। वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्तियों के लिए स्पॉट रजिस्ट्रेशन सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
इसके अतिरिक्त कोविशिल्ड 84 दिन पूरे हो की द्वितीय डोज लेने वाले वैक्सीनेशन हेतु अपना आधार कार्ड पूर्व में ली गयी वैक्सीन का रेफ़्रेन्स नम्बर जो आपके वैक्सीन के सर्टिफ़िकेट पर लिखा होता है एवं पंजीकृत फ़ोन नम्बर ;जो आपने पहली वैक्सीन के समय लिखवाया है अवश्य साथ में लाएं। व्यवस्था में सहयोग करें और मास्क लगा कर ही आएं। उन्होंने उद्यमियों से निवेदन किया कि आप सभी अपने औद्योगिक इकाई में कार्यरत कर्मचारियों को इस वैक्सीनेशन कैंप के बारे में अवगत कराएं तथा उन्हें वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करें। इसके साथ ही उन्होंने आम जन से भी निवेदन किया कि वैक्सीन लगवाकर देश को कोरोनो मुक्त करने में अपना योगदान दें।
ये भी पढें – हिंदी दिवस पर कवि सम्मेलन आयोजित
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
