Doordrishti News Logo

जोधपुर, वैक्सीनेशन अभियान के तहत रातानाङा स्थित पुलिस लाइन के राजकीय चिकित्सालय में समाज सेविका शारदा चौधरी के नेतृत्व में 16वां वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। शिविर संयोजक ओमप्रकाश परिहार और गीता बरवड़ ने बताया कि एडीसीपी मुख्यालय चैनसिंह महेचा, आरआई ईश्वर पारीक और मेजर शिवलाल के निर्देशानुसार आयोजित शिविर में पुलिस लाईन चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी डॉ डीएल रंगा, स्टाफ नर्स सिम्पल शर्मा, एएनएम शोभा चौधरी सहित मेडिकल टीम के भानुप्रताप, प्रेमकिशोर, रविंद्र कच्छावा व ईश्वर दास ने पुलिस जवानों और उनके परिजनों सहित 330 लोगों का कोविशिल्ड की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई गई।

रातानाङा पुलिस लाइन चिकित्सालय

इस दौरान सहयोगी पंकज जांगिड़, चन्द्रकला चौधरी, एडवोकेट निर्मला राजपुरोहित, रामसिंह चारण, जयकिशन चौहान (एएसआई), हैड कांस्टेबल सुर्यपाल सिंह, छोटुराम कुड़ियां, विष्णु प्रजापत, महेंद्र शर्मा, हरिश पुरी गोस्वामी, गजेंद्र जांगिड़ और नीरज गुर्जर ने शिविर व्यवस्था में सहयोग दिया। गौरतलब है कि इससे पूर्व आयोजित 15 शिविरों में लगभग 7000 से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

ये भी पढें – आगोलाई में दो घरों में चोरी, लाखों की नकदी व जेवरात पार

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

 

Related posts: