जोधपुर, काजी मोहम्मद तय्यब अंसारी अध्यक्ष रूयत-ए-हिलाल कमेटी और मौलाना शेर मोहम्मद खान रिज़वी मुफ्ती ए राजस्थान ने एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी करते हुए आम मुसलमानों से ऐलान किया है कि 9 अगस्त सोमवार को माहे मोहर्रम का चाँद देखने का एहतमाम करें। उन्होंने बताया कि बारिश का मौसम होने के कारण आसमान में बादल छाए हुए रह सकते हैं, बादलों की वजह से चांद देखने में दिक़्क़त आ सकती है। इसलिए सभी लोग निहायत एहतमाम के साथ चांद देखने की कोशिष करें और चांद दिखाई देते ही मर्कज़ दारूल उलूम इस्हाक़िया के फोन नम्बर 02912627786 या 02912438786 पर इत्तला दें ताकि मोहर्रम की तारीख तय की जा सके। उन्होंने बताया कि चांद दिखाई देते ही इस्लामी हिजरी नया साल 1443 शुरू हो जाएगा।
ये भी पढें – राज्य के खेल संघों व खिलाड़ियों में खुशी की लहर, नीरज चोपड़ा को बधाई दी
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews