Doordrishti News Logo

फुटवियर डिजाइन इंस्टीट्यूट में छात्रों का हंगामा

-खराब भोजन व्यवस्था

जोधपुर,फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट में स्टूडेंट खराब भोजन व्यवस्था के कारण परेशान हैं। सोमवार को स्टूडेंट का सब्र का बांध टूट गया और इंस्टीट्यूट के बाहर आकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। आरोप था कि 3 साल से मैस का ठेका नहीं बदला गया है जबकि हर 6 महीने में ठेका बदलने का प्रावधान है।

यह भी पढ़ें-राजस्थान हाईकोर्ट में 9 जजों को शपथ

120 छात्र स्टूडेंट,भोजन बना परेशानी:-
यहाँ 120 के करीब स्टूडेंट्स हैं और सभी से हर दिन का करीब 103 रुपए का चार्ज मैस के रूप में वसूला जाता है। लेकिन, इसके बावजूद गुणवत्ता वाला खाना नहीं मिलने से उन्हें को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहाँ स्टूडेंट्स ने बताया कि कई बार तो किचन में चूहे और कॉकरोच तक खाने के आसपास देखे गए हैं। कई बार खाना खाने के बाद स्टूडेंट्स की तबीयत भी बिगड़ी है।

लगातार घट रही संख्या

एफडीडीआई इंस्टीट्यूट में लगातार कोर्सेज और स्टूडेंट की संख्या घट रही है। इसी कारण मैनेजमेंट पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहा है। भोजन की खराब गुणवत्ता भी इसी का परिणाम है।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: