जोधपुर, कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे रेल कर्मियों व उनके परिजनों की सहायतार्थ उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ जोधपुर मण्डल की तरफ से रेलवे अस्पताल में एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेंट की गई। मण्डल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डे व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पेरूमल यूके ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन का लोकार्पण किया।
उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मण्डल सचिव व जोनल कार्यकारी महासचिव अजय शर्मा व मण्डल अध्यक्ष धर्मेश जोशी ने बताया कि डीआरएम गीतिका पाण्डे के आह्वान पर यूपीआरएमएस के सदस्यों के आर्थिक अनुदान से 55 हजार रुपए लागत की एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन जोधपुर रेलवे अस्पताल को उपलब्ध करवाई।
ये भी पढ़े – राजस्थान इंटनर्स ने मानदेय बढ़ाने की मांग की
अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में डीआरएम गीतिका पाण्डे, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पेरूमल यूके, अजय शर्मा, राजेन्द्र गुर्जर, भरत जोशी, डॉ मंगला चारण, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक गजराज सिंह चारण, मण्डल परिचालन प्रबंधक दिलीप सिंह तथा अस्पताल की मैट्रन व नर्सिंग कर्मी इस अवसर पर उपस्थित थे। डीआरएम गीतिका पाण्डे ने इस अवसर पर अजय शर्मा व यूपीआरएमएस का धन्यवाद ज्ञापित किया।