अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर शहीद सुखदेव व राजगुरु की प्रतिमा का अनावरण

जोधपुर(डीडीन्यूज),अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर शहीद सुखदेव व राजगुरु की प्रतिमा का अनावरण। रविवार को गौरव पथ स्थित शहीद स्मारक पर शहीद भगत सिंह की 118 वीं जयंती पर उनके साथ देश के लिए प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले शाहिद सुखदेव एवं शहीद राजगुरु की प्रतिमा का अनावरण भगत सिंह की प्रतिमा के पास किया गया।

इस मौके पर शहर विधायक अतुल भंसाली ने कहा कि बड़ा पावन दिन कहूं या सौभाग्य का दिन जिसका लंबे समय से इंतजार था आज वह इंतजार पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि अमर शहीद भगत सिंह की जयंती के मौके पर उनके दोनों साथी सुखदेव और राजगुरु ने देश की आजादी के लिए प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया। एक ऐसी उम्र में जिसमें युवा अपने भविष्य को तय करने के लिए मेहनत करता है, लेकिन उन्होंने भारत के भविष्य के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

भंसाली ने कहा कि इन तीनों अमर शहीदों ने देश के लिए बलिदान दिया इन तीनों मित्रों का वंदे भारत संस्थान,भाजपा जिला जोधपुर तथा जिस विचारधारा से हम जुड़े हुए हैं उस आरएसएस का भी 100 वर्ष पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के समीप शहीद राजगुरु और शहीद सुखदेव की प्रतिमा का अनावरण किया गया यह बहुत हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि मूर्ति अनावरण के दौरान शरीर में एक रोमांच और हर्ष का भाव उत्पन्न हुआ,यह भीतर ही भीतर एक ऊर्जा पैदा कर रहा था कि हमने कुछ ऐसा काम किया है जो अब तक अधूरा था।

जोधपुर नागरिक सहकारी बैंक का 7.50 फीसदी लाभांश घोषित

उन्होंने कहा कि इस शुभ घड़ी पर पूर्व सांसद एवं वर्तमान विधायक तथा सनातन के प्रतीक तिजारा विधायक योगी बालक नाथ का इस समारोह में उपस्थित होना इस हर्ष को और बढ़ा देता है। विधायक अतुल भंसाली ने इस मूर्ति अनावरण में विशेष सहयोग देने के लिए जेडीए के आयुक्त उत्साह चौधरी सहित सभी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर तिजारा विधायक योगी बालक नाथ ने कहा कि आज जोधपुर आगमन हुआ लेकिन यह सौभाग्य का विषय है कि भगत सिंह की प्रतिमा के पास और विवेकानंद की प्रतिमा के सामने अमर शहीद राजगुरु और सुखदेव की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शिरकत करने का मौका मिला। इस पुनीत अवसर पर इन महान विभूतियों को नमन करने का सौभाग्य मिला इसके लिए मैं राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, शहर विधायक अतुल भंसाली, महापौर वनिता सेठ और भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल तथा त्रिभुवन सिंह का में आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने मुझे यह अवसर प्रदान किया।

गौरतलब है कि मूर्ति स्थापना को लेकर विधायक अतुल भंसाली ने शहीद राजगुरु व शहीद सुखदेव की मूर्ति स्थापना की अनुशंसा करते हुए विधायक फंड से राशि जारी करने का प्रपोजल भी जेडीए को दिया था लेकिन जेडीए प्रशासन ने विधायक की मूर्ति लगाने की अनुशंसा को स्वीकार करते हुए जेडीए के कोष से यह पुनीत कार्य संपन्न किया।