अज्ञात वाहन ने ली श्रमिक की जान
जोधपुर,अज्ञात वाहन ने ली श्रमिक की जान। शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने एक श्रमिक को चपेट में ले लिया। हादसे में घायल इसकी अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। मृतक के पिता की तरफ से बासनी थाने में रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें- बालकिशन मंदिर में महिला की चेन तोड़ी,बदमाश पकड़ा गया
बासनी पुलिस थाने में मूलत: उत्तर प्रदेश के बलिया हाल डर्बी आवास कॉलोनी में रहने वाले दिनेश प्रसाद पुत्र बच्चन प्रसाद की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका पुत्र संदीप 16 जुलाई को सालावास रोड पर चौपड़ा सर्किल से निकल रहा था। तब किसी वाहन चालक ने चपेट में लेकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिस पर संदीप को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर उसकी उपचार के बीच मौत हो गई। बासनी पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजन को सुपुर्द किया। अज्ञात वाहन चालक का पता लगाया जा रहा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ का एप यहां से इंस्टॉल करें http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews