खाली प्लॉट पर खड़ी कार में अज्ञात शख्स ने लगाई आग, जाग होने पर बुझाई
जोधपुर, शहर के देवनगर हलके में पाल रोड स्थित खेमे का कुआं के निकट एक खाली जमीन पर खड़ी कार में गुजरी रात अज्ञात शख्स ने आग लगा दी। घरवालों के जाग होने पर बदमाश भाग निकला। फिर आग को बुझाया गया। आग से कार का बोनट एवं बंपर जलकर नष्ट हो गया। घटना के संबंध मेें देवनगर थाने में इसकी रिपोर्ट दी गई है। पुलिस अब बदमाश की पहचान के प्रयास में लगी है।
खेमे का कुआ पाल रोड निवासी पूर्णदास वैष्णव पुत्र चुतरदास ने देवनगर थाने में सुबह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी एक कार पास ही खाली प्लॉट पर रात को खड़ी कर रखी थी। तब रात्रि तकरीबन 12 से साढ़े बारह बजे के बीच अज्ञात शख्स पेट्रोल लेकर आया और आग लगा दी। इस बीच घरवालों को पता लगने पर बदमाश भाग निकला। पानी डालकर आग को बुझाया गया। आग से कार का बोनट एवं बंपर जलकर नष्ट हो गया। देवनगर पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से बदमाश का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews