Doordrishti News Logo

मतोड़ा दुर्घटना पीड़ित परिवारों से मिले केंद्रीय मंत्री शेखावत

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),मतोड़ा दुर्घटना पीड़ित परिवारों से मिले केंद्रीय मंत्री शेखावत। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत मंगलवार को सूरसागर क्षेत्र के नैणची बाग पहुंचे,जहां उन्होंने मतोड़ा में हुए भीषण सड़क हादसे के दिवंगतों के परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने घायलों हालचाल जाना एवं परिजनों को सांत्वना दी।

शेखावत ने कहा कि यह अत्यंत दुःखद एवं मर्मांतक घटना है,जिसमें एक ही परिवार और समाज के अनेक सदस्यों ने असमय अपने प्राण गंवाए। यह समय आत्ममंथन और आत्मनिरीक्षण का है,ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके। केवल कानूनों और पुलिस कार्यवाहियों से नहीं,बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक को यातायात अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना से जुड़ना होगा। सड़क सुरक्षा अब जनजागरण का विषय बने,यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही केंद्र और राज्य सरकारों ने त्वरित संज्ञान लिया तथा जिला प्रशासन को आवश्यक राहत एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। ऐसी दुर्घटनाओं को राजनैतिक रंग न देकर हमें सामूहिक रूप से मानवता के पक्ष में खड़े होकर पीड़ितों के दुःख को साझा करना चाहिए।

मारवाड़ कला सम्मान समारोह बुधवार को

इसके बाद शेखावत ने मथुरादास माथुर अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की। उन्होंने डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीएस जोधा,अस्पताल अधीक्षक डॉ.विकास राजपुरोहित एवं चिकित्सकों से विस्तृत जानकारी ली। सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी,नरेन्द्र सिंह कच्छवाह,पूर्व महापौर राजेन्द्र कुमार गहलोत, हनुमान सिंह खांगटा सहित अनेक जनप्रतिनिधि उनके साथ थे।

Related posts: