केन्द्रीय मंत्री ने किया आरसेटी का अवलोकन

जोधपुर, केन्द्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने आईसीआईसीआई ग्रामीण उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थान जोधपुर का अवलोकन किया। उनका स्वागत राजस्थानी संस्कृति के अनुसार साफा व माला पहनाकर किया गया। इस दौरान अजय कुमार उपाध्यक्ष, आईसीआईसीआई फाउंडेशन फाॅर इन्क्लूजिव ग्रोथ, संजय कुमार चौधरी, जोनल हेड आईसीआईसीआई फाउंडेशन फाॅर इन्क्लूजिव ग्रोथ, सुरेन्द्रसिंह शेखावत, संयुक्त निदेशक व पारितोष त्रिपाठी मौजूद थे। अवलोकन के दौरान आईसीआईसीआई आरसेटी के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षणार्थियों के रोजगार बढाने पर चर्चा की तथा अधिकारियों को विभिन्न पहलुओं पर नजर रखने के निर्देश दिए।

उन्होने भारत की प्रथम आईजीबीसी रेटेड ग्रीन बिल्डिंग आईसीआईसीआई आरसेटी का अवलोकन किया, सभी माॅडल हाइर्डो वाटर, जिम साइकिल, ग्रेविटी लाइट, सोलर लाइट टयूब का बारीकी से अवलोकन कर उनकी सराहना की। यहां चल रह सेल फोन रिपेयर एंड सर्विस,फोटोग्राफी एंड विडियोग्राफी प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों से रूबरू हुए तथा उन्होने क्या सीखा व पाठयक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की। आईसीआईसीआई आरसेटी से पूर्व प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों से रूबरू हुए तथा उनसे अपने काम काज के बारे में तथा आजिविका के बारे में विस्तृत जानकारी ली,अपने अनुभव साझा किए। इसके बाद उन्होने आरसेटी बाजार का अवलोकन किया जिसमें स्वयं सहायता समुह द्वारा निर्मित विभ्न्नि उत्पादों फूड प्रोडेक्ट, डेयरी प्रोडेक्ट तथा वस्त्र, चित्रकला के बाजार, कारपेन्ट्री का अवलोकन किया तथा उनका प्रोसेस व बाजार की स्थिति जानी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews