केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री ने ली ‘दिशा’ की बैठक
- केन्द्रीय योजनाओ की प्रगति की ली जानकारी
- अधिकारी केन्द्र सरकार की जनकल्याणयकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने के पूरे प्रयास करें
जोधपुर, केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री व जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति ‘‘दिशा’’ की बैठक ली। बैठक में पाली सांसद पीपी चौधर भी उपस्थित थे।
केन्द्रीय योजनाओं की प्रगति की ली जानकारी
केन्द्रीय मंत्री ने केन्द्रीय योजनाओं के तरत हो रहे कार्यो की प्रगति की विभागवार जानकारी ली। उन्होंने जोधपुर डिस्काॅक के अधिकारियों से दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत किए गए विद्युतीकरण, बीपीएल कनेक्शन, आईपीडीएस योजना में हुए जीएस एस,लाइन विस्तार व भूमिगत विद्युत लाईनों के कार्यो की प्रगति जानी। उन्होंने कुसुम योजना में सोलर पम्पसेट उपलब्ध कराने, सौभाग्य योजना में घरेलू कनेक्शन से वंचितों को कनेक्शन देने के बारे मे डिस्काॅम के अधीक्षण अभियता पीएस चौधरी से जानकारी ली।
केन्द्रीय मंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले में अब तक किए गए कार्यो की प्रगति जानी। उन्होंने सड़कों के अधूरे कार्यो को समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता डीएस चौहान ने तृतीय चरण में वर्ष 2019-20 व 2020-21 में कराये सड़क कार्यो के बारे में जानकारी ली।
केन्द्रीय मंत्री ने पीएचईडी द्वारा जिले से जल जीवन मिशन के कराए कार्यो को गति देने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि केन्द्रीय राशि से जल जीवन मिशन के कार्य समय पर पूरे करें ताकि लोगों तक पीने का पानी पहुंचे व घर-घर जल कनेक्शन का लक्ष्य प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 तक सभी घरों को जल कनेक्शन से जोड़ना है व स्कूलों, आंगनवाड़, पंचायत भवनों व चिकित्सालयों को भी जोड़ना है। उन्होने ब्लाॅकवार एफएफटीसी कवरेज की स्थिति जानी। उन्होंने जिले में निर्धारित लक्ष्य व प्रगति पूछी। प्रोजेक्टस के बारे में स्थिति जानी।
केन्द्रीय मंत्री ने जिले में एनएचएम कार्यक्रम के तहत चिकित्सा केन्द्रों के अब तक हुए निर्माण कार्यो व भूमि आवंटन के कार्यो के बारे में सीएमएच ओ डाॅ बलवंत मण्डा व जेडीए व निगम के अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत पेडिंग कार्य समय पर पूर्ण कराएं व जहां भूमि आवंटन नहीं हुआ व कार्य नहीं उसे कराएं, अनावश्यक देरी नहीं करें। कार्य पूर्ण होने से लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं में बढोतरी होगी।
शेखावत ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को अब तक मिले फसल खराबे की बीमा राशि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि खरीफ व रबी की फसलों के खराबे की राशि समय पर मिले यह सुनिश्चित करें व अनावश्यक इसमें देरी नहीं करें। इसकी समय-समय पर माॅनिटरिंग कर बीमा कम्पनियों को पाबंद करें। उन्होंने कृषि विपणन विभाग, जल ग्रहण विकास कार्य, बाल विकास परियोजनाओं के तहत संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों व प्राप्त लक्ष्यों, मिड डे मिल कार्यक्रम के बारे में प्रगति की जानकारी ली।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास शहरी व ग्रामीण में एकीकृत आवास व निर्मित आवासों के बारे में जाना और कहा कि समय पर स्वीकृतियां जारी हों व भुगतान राशि समय पर जारी की जाए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन, जोजारी नदी के रिवरफ्रंट परियोजना, सामुदायिक शौचालय निर्माण के प्रगति के बार मे भी जानकारी ली।
बैठक में जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जोधपुर डिस्काॅम ने पूर्व में संचालित केन्द्र सरकार की दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 3946 ढाणियों का विद्युतिकरण, एपीएल के 24572 व बीपीएल घरेलू कनेक्शन 4200 जारी किए। 33/11 केवी एक नये जीएस एस का निर्माण, 33 केवी की 15.27 किमी लाइन का विस्तार व 47.28 किमी 11केवी में 16410 ग्रिड कनेक्शन,5326 ऑफ ग्रिड कनेक्शन की निविदाएं जारी कर दी व कार्य प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तृतय चरण वर्ष 2019-20 के 18 कार्य 192 किलोमीटर के स्वीकृ किए जिनमें 17 कार्य पूर्ण व 1 कार्य प्रगतिरत है।
तृतीय चरण वर्ष 2020-21 के 16 कार्य में 7 पूर्ण हो गये है, इसमें 204.50 किलोमीटर सड़कों के कार्य स्वीकृत हुए हैं। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के जिले में 1774, गांवों की स्वीकृति प्राप्त हुई व 2828.07 करोड़ की लागत होगी। इसमें 34 गांवों के प्रस्ताव स्वीकृति के लिए प्रेषित किया व 23 गावों के स्थाई जल स़्त्रोत नहीं होने के कारण नाॅन फिजिबल गांव हैं। उन्होंने बताया कि बृहद परियोजना के तहत 13 विभिन्न परियोजनाओं के 1127 गांवों की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
27 गांवों की डीपीआर कार्य चल रहा इसमें 3959 कनेक्शन दिए जायेंगे। अन्य बृहद परियोजनाओं में 652 गांवों की स्वीकृति प्राप्त हो गई व 7 गांवो के प्रस्ताव बनाकर भिजवा दिए हैं। अन्य परियोजनाओं में 313 गांवों के 219 कार्य के वर्क आॅर्डर जारी कर दिए। उन्होंने बताया कि 48 गांवों से जन भागीदारी की 199.66 लाख राशि एकत्रित की जा चुकी है। जिला कलक्टर ने बैठक में केन्द्रीय परियोजनाओ की प्रगति के बारे मे जानकारी दी।
बैठक में महापौर दक्षिण वनिता सैठ, जेडीए आयुक्त डाॅ इन्द्रजीत यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अभिषेक सुराणा, उपायुक्त पुलिस विनित बंसल, आयुक्त नगर निगम दक्षिण अरूण पुरोहित, आयुक्त उत्तर राजेन्द्र सिंह कविया,अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी विकास राजपुरोहित,एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा व प्रधान केरू अनुश्री पूनिया व विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews