केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज राजस्थान दौरे पर

जोधपुर, केंद्रीय जल शक्ति गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को राजस्थान दौरे पर रहेंगे। वे सीकर, चूरू, नागौर, बीकानेर जिले का दौरा करेंगे। भाजपा जोधपुर संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया शेखावत दिल्ली से हवाई मार्ग से रवाना होकर सुबह 8.30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। बाद में सड़क मार्ग से चौमू, रींगस, पलसाना, सीकर होते हुए सालासर जाकर सुबह 11.00 बजे सालासर धाम में दर्शन करेंगे।

उसके बाद चूरू जिले के गनेरी मिठड़ी होते हुए डीडवाना पहुंचेंगे। दोपहर 12.30 बजे डीडवाना के कोलिया में अमर शहीद नरेंद्र सिंह सांखला के मूर्ती अनावरण समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर करीब 2.25 बजे नागौर जिले के सांवराद में शोकसभा में शामिल होगें। दोपहर 2.45 पर सांवराद से रवाना होकर सुजानगढ़, रतनगढ़ सरुणा होते हुए बीकानेर पहुंचेंगे। बीकानेर में शाम 5.15 बजे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होगें। इसके बाद शेखावत का रात्रि में बीकानेर से सड़क मार्ग से रवाना होकर जोधपुर पहुंचने का कार्यक्रम है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews