मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की एकतरफा जीत

  • चंपावत उप चुनाव
  • 54 हजार वोटों से जीते धामी

चम्पावत, उत्तराखंड के चंपावत विधान सभा के लिए हुए उपचुनाव में पुष्कर सिंह धामी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्यासी निर्मला गहतोड़ी को 54121 वोट से मात दी। शुक्रवार को वोटों की मतगणना शुरू हुई। अब तक के नतीजों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीत सुनिश्चित लग रही थी। उन्हें 57268 मिले उनके निकटम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की निर्मला गहतोडी को 3147 वोट मिले।

मतगणना शुरू होते ही धामी लगातार बढ़त बनाते रहे प्रत्येक राउंड में बढ़त बनाते चले गए। पहले राउंड में 4093 वोट से भाजपा प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी को 3856 वोट मिले। कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को मात्र 165 वोट ही मिले। दूसरे राउंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी लगभग 7000 वोटों से आगे रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सातवें राउंड के बाद जीत के करीब पहुंच गए। उन्होंने सातवें राउंड तक 25 हजार मतों की बढ़त बनाए ली थी। मुख्‍यमंत्री धामी को 25219 मत मिले। कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी काफी पीछे चली गई है। उन्हें मात्र 1276 वोट मिले। मनोज कुमार भट्ट को 232 और हिमांशु गहतोड़ी को 221मत मिले।

नवें चरण की मतगणना में सीएम धामी ने लगभग 34000 वोटों की बढ़त बना ली। भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी को 35839, सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को 307, निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को 282 और नोटा में गए 220 वोट।
दसवें चरण में भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी को 42573 वोट,कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को कुल 2189 वोट,सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को 324,निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को 313 तथा नोटा को 250मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार 13 वें चरण में भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी को 57268 वोट,कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी को कुल 3147,सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को 409 तथा निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को 399 और नोटा को 372मत प्राप्त हुए हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews