जोधपुर, जिले के फलोदी कस्बे की रहने वाली मानसिक रूप से अस्वस्थ एक महिला ने मंगलवार की दोपहर में अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। महिला के पुत्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग की कार्रवाई की। फलोदी पुलिस ने बताया कि वाल्मिकी मोहल्ला फलोदी निवासी कमल ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि उसकी मां मीना (45) की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह अस्वस्थ चल रही थी। दोपहर को उसने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। फलोदी पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।