बेरोजगार विद्यार्थी मित्र एक बार फिर आंदोलन की राह पर

  • जयपुर में महापड़ाव आज
  • संविदा सेवा नियम 2022 में शामिल करने की मांग

जोधपुर,बेरोजगार विद्यार्थी मित्र एक बार फिर आंदोलन की राह पर आ गए। राजस्थान रोजगार वंचित विद्यार्थी मित्र रोजगार की मांग को लेकर एक बार फिर आंदोलन पर हैं। जयपुर में बुधवार को शहीद स्मारक में पूरे प्रदेश के हजारों की संख्या में विद्यार्थी मित्र पहुंचेंगे। प्रदेशाध्यक्ष इंदु बाला राठौड़ ने बताया कि प्रदेश की गहलोत सरकार बेरोजगार विद्यार्थी मित्रों के धैर्य की परीक्षा ले रही है। बेरोजगार विद्यार्थी मित्र अपने हक के लिए इस बार आरपार की लड़ाई लड़ेंगे।

ये भी पढ़ें- एटीवीएम मशीन द्वारा जनरल श्रेणी के टिकट प्राप्त करने की दी जानकारी

प्रदेश उपाध्यक्ष रामनिवास शर्मा ने बताया कि वंचित विद्यार्थी मित्रों को संविदा सेवा नियम 2022 में शामिल करने की मांग बार-बार की जा रही है। हालांकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विद्यार्थी मित्रों को आश्वस्त किया था कि काम जरूर करेंगे। एक महीने बीतने के बाद फिलहाल बेरोजगार विद्यार्थी मित्रों को रोजगार की मुख्य धारा से नहीं जोड़ा गया। प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष विजेंद्रसिंह तंवर ने बताया कि कांग्रेस सरकार सत्ता में आने से पहले संविदा कर्मियों को नियमित करने का वादा किया था। जबकि गहलोत सरकार ने नए संविदा सेवा नियम 2022 निकाल कर प्रदेश के करीब 6500 बेरोजगार वंचित विद्यार्थी मित्रों को दरकिनार कर दिया। प्रदेश प्रवक्ता टेकचंद सागर,अयूब खां व बजरंगसिंह ने कहा कि जब तक गहलोत सरकार बेरोजगार वंचित विद्यार्थी मित्रों को रोजगार नहीं देगी तो इस बार आरपार की लड़ाई होगी। जयपुर में आयोजित आंदोलन को लेकर तैयारियां पूर्ण करली गई हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews