आजादी का अमृत महोत्सव के तहत युवाओं ने राग और देभक्ति के गीतोंकी प्रस्तुति दी
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के तत्वावधान में जोधपुर संगीत किसलय का आयोजन
- उभरते संगीतकार अखिल बोहरा के संगीत निर्देशन में युवाओं ने दी प्रस्तुति
जोधपुर, राष्ट्रीय युवा संगीत सम्मेलन एक भारत श्रेष्ठ भारत की 78 वीं कड़ी में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के तत्वावधान में जोधपुर संगीत किसलय के युवा उभरते संगीतकार अखिल बोहरा के संगीत निर्देशन में युवाओं ने राग गायन और देशभक्ति गायन की प्रस्तुतियां दी। संस्थान प्रवक्ता तमन्ना ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना काशी हिंदू विश्वविद्यालय व बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर बाला लखेंद्र के निर्देशानुसार राष्ट्रीय युवा संगीत सम्मेलन का 78 वां कार्यक्रम जोधपुर के युवा संगीतकार अखिल बोहरा द्वारा आयोजित करने का निर्णय लिया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ विजय नाथ मिश्र सुप्रसिद्ध न्यूरो चिकित्सक बीएचयू, अध्यक्षता प्रोफेसर प्रकाश शुक्ला प्रसिद्ध कवि एवं समालोचक व विशिष्ट अतिथि पंडित सतीश बोहरा संगीतकार जोधपुर थे। कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के प्रथम प्रस्तुति मां सरस्वती और गणेश की वंदना करके अखिल बोहरा के निर्देशन में युवाओं ने राग यमन राग, शुद्ध सारंग, राग काफी, राग भिंपलासी, राग बिलावल, राग बिहाग, राग भैरव, राग तोड़ी, राग जौनपुरी, और राग भैरवी में छोटी- छोटी बंदिशे, उन में ही खूबसूरत ताने व अलाप प्रस्तुत कर लयकार्या व तिहाईयों के साथ उनका बहुत ही खूबसूरत तरीके से समापन किया।
कार्यक्रम के अंतिम प्रस्तुतियों में देशभक्ति नगमों की सुंदर प्रस्तुति दी। उनके साथ युवा गायक कलाकार यशवंत सिंह, भूमिका,कार्तिक, शिवम,कोमल,यश, वनिता,वसुंधरा, प्रियंका,मोतीलाल आदि ने गायन में सहयोग दिया। हारमोनियम पर भूमिका, गिटार पर वसुंधरा, तबले पर स्वयं अखिल बोहारा एवं हर्ष माथुर ने संगत की। इस कार्यक्रम में बिहार से मनीष राज ने विलंबित गति में राग बिहाग प्रस्तुत किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews