उम्मेद अस्पताल: मातृ व शिशु वार्ड का निरीक्षण कर स्तनपान के लिए किया प्रेरित

विश्व स्तनपान सप्ताह का तीसरा दिन

जोधपुर(डीडीन्यूज),उम्मेद अस्पताल: मातृ व शिशु वार्ड का निरीक्षण कर स्तनपान के लिए किया प्रेरित। विश्व स्तनपान सप्ताह के तीसरे दिन उम्मेद अस्पताल,जोधपुर के वरिष्ठ शिशु चिकित्सकों ने सभी मातृ एवं शिशु वार्ड का निरीक्षण किया। वार्डो में बेड साइड जाकर परिजनों एवं माताओं को स्तनपान कराने में सहायता की। उन्हें स्तनपान के फायदे बताए।

सेवा राम प्रजापति के अंगदान ने दिया दो लोगों को नया जीवन

स्तनपान परामर्श में वरिष्ठ चिकित्सक,आवासीय चिकित्सक एवं नर्सिग अधिकारी उपस्थित थे।
इससे माताओं में स्तनपान कराने का मनोबल बड़ा एवं सभी ने चिकित्सकों का धन्यवाद किया।