इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी उधमपुर एक्सप्रेस
जोधपुर(डीडीन्यूज),इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी उधमपुर एक्सप्रेस।भाव नगर से चलकर जोधपुर-फलोदी- कोलायत-लालगढ़ के रास्ते शहीद कैप्टन तुषार महाजन जाने वाली उधमपुर एक्सप्रेस अब प्रारंभ से अंतिम स्टेशन तक इलेक्ट्रिक इंजन से चलाई जाएगी।
जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार ट्रेन 19107/19108, भावनगर टर्मिनस-शहीद कैप्टन तुषार महाजन-भावनगर साप्ताहिक ट्रेन अब डीजल की जगह इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित की जाएगी।
जोधपुर रामदेवरा के बीच स्पेशल ट्रेन 9 को
ट्रेन आवागमन में अब तक भावनगर से जोधपुर स्टेशनों के बीच इलेक्ट्रिक तथा जोधपुर से शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशनों के बीच डीजल इंजन से चल रही है लेकिन अब शीघ्र ही ट्रेन को प्रारंभ से अंत तक इलेक्ट्रिक इंजन से चलाया जाएगा जिससे जोधपुर में इसका इंजन बदलने में लगने वाले समय में कमी आएगी।