सडक़ हादसे में घायल हुए दो युवकों की मौत

जोधपुर, जिले के ग्रामीण इलाके मेें हुए सड़क़ हादसे में दो युवकों की उपचार के बीच अस्पताल में मौत हो गई। घटना में संबंध में पुलिस ने कार्रवाई कर बाद में शव परिजन को सौंप दिए। फलौदी पुलिस के अनुसार बीकानेर जिले के कोलायत स्थित दासोड़ी निवासी कैलाश पुत्र नाथूराम प्रजापत ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि बीकानेर हाईवे पर फलौदी के पास ट्रेलर चालक ने उसके चाचा के ट्रक को टक्कर मार दी थी। इस दुर्घटना में घायल उसके चाचा भैराराम की इलाज के बीच मौत हो गई। दूसरी तरफ खींचन निवासी तरूण पुत्र पुखराज कुमावत ने पुलिस को बताया कि 10 अक्टूबर की सुबह के समय खींचन गांव में ही बाइक चालक ने बाइक पर जा रहे उसके पिता पुखराज को टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल उसके पिता को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसने दौराने इलाज दम तोड़ दिया। दोनों मामलों में फलोदी पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews