two-youths-died-after-being-hit-by-a-train

रेल की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

जोधपुर,कमिश्ररेट के मथानिया एवं महामंदिर इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने मर्ग में कार्रवाई कर शव परिजन को सुपुर्द किए।

ये भी पढ़ें- एग्रो फूड गोदाम से हजारों की ईसब बोरियां चोरी,दो गिरफ्तार

मथानिया पुलिस ने बताया कि बड़ला बासनी ओसियां निवासी लुणाराम पुत्र सुखाराम मेघवाल ने मर्ग में रिपोर्ट दी कि उसका भाई 28 वर्षीय नैनाराम मथानिया- तिंवरी के बीच में रेल की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसी तरह मिरासी कॉलोनी रेलवे क्रॉसिंग के पास नागौरी गेट निवासी हैदर उर्फ आजाद पुत्र शेरू शाह की तरफ से महामंदिर थाने में मर्ग की रिपोर्ट में बताया कि उसका छोटा भाई 34 वर्षीय नदीम शाह भदवासिया रेलवे क्रॉसिंग पर पटरियां पार कर रहा था। तब अचानक से आई ट्रेन की चपेट आ गया और उसकी मौत हो गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews