Doordrishti News Logo

दो युवकों ने फंदा लगाकर दी जान

जोधपुर(डीडीन्यूज),दो युवकों ने फंदा लगाकर दी जान। कमिश्ररेट में अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। संबंधित थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज किए है। शवों को कार्रवाई के बाद परिजन के सुुपुर्द कर दिया गया।

सूरसागर पुलिस ने बताया कि बड़ी भील बस्ती चांदपोल निवासी सूरज पुत्र रामगोपाल भील ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि शाम के समय उसके भाई दिनेश ने घर पर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया गया।

पाॅलिटेक्निक काॅलेज के विद्यार्थियों का बहुराष्ट्रीय कम्पनी में प्लेसमेंट

दूसरी तरफ विवेक विहार थाने में दी रिपोर्ट में मोगड़ा खुर्द निवासी प्रकाश सरगरा पुत्र मेहराराम सरगरा ने पुलिस को बताया कि उसके रिश्तेदार राजूराम पुत्र दुर्गाराम ने घर पर फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजन को सुपुर्द किए।

बधाई संदेश या अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देने के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।

Related posts: