कोविड के दो साल बाद अब शहर में पोलो का 22वां सीजन 6 दिसम्बर से

जोधपुर, शहर में कोविड-19 के दो साल बाद अब पोलो सीजन फिर से देखने का मिलेगा। इस बार यह सीजन 6 दिसम्बर को शुरू होगा। इसमें देश विदेश के कई खिलाड़ी शिरकत करने जोधपुर पहुंच चुके हैं और कुछ आने वाले हैं। इसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं। इसका समापन 30 दिसम्बर को होगा। यह आयोजन महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउंडेशन की तरफ से किया जा रहा है, पोलो मैदान में आयोजन होना है।

कोविड के दो साल बाद अब शहर में पोलो का 22वां सीजन 6 दिसम्बर से

इस सीजन के तहत जयपुर, जोधपुर समेत अर्जेंटीना के 35 खिलाड़ी भाग लेंगे। 4 टूर्नामेंट व 4 एक दिवसीय मैच होंगे। इनमें प्रमुख टूर्नामेंट में अरिना पोलो, महाराज ऑफ जोधपुर कप, राजपूताना व सेन्ट्रल इंडिया कप व महाराज ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप का आयोजन होगा। जोधपुर पोलो एवं इक्वीस्टेरियन के मानद सचिव कर्नल उम्मेदसिंह ने बताया कि इस सीजन में 4 प्रदर्शन मैच खेले जाएंगे। 12 दिसम्बर को मेजर ठाकुर सरदार सिंह जसोल मेमोरियल कप, 26 दिसम्बर को भंवर बाइजीलाल वारा राजे पोलो कप, 29 दिसम्बर को आर्मी कमाण्डर कप व इंडियन एयरफोर्स लोंगेवाला पोलो कप का आयोजन होगा।

ये खिलाड़ी करेंगे शिरकत

सिमरन सिंह शेरगिल, ध्रुवपाल गोदारा, सैय्यद शमशेर अली, समीर सुहाग, अभिमन्यु पाठक, जयपुर के पद्मनाभ सिंह, सिद्धांत शर्मा, सैय्यद बशीर अली, अंगद कलान, गौरव सहगल, लोकेंद्र सिंह राठौड़, कर्नल रवि राठौड़, भवानी सिंह कालवी, उदय कलान, सैयद हुर अली, विक्रमादित्य सिंह करकाना, अशोक चांदना, मेजर मृत्यंजय सिंह हिस्सा लेंगे।

अर्जेंटीना के खिलाड़ी भी आएंगे

अर्जेंटीना के डेनियल ओटामेडी, हेर्राडो मजीनी, गुनजोला यनजोन और जोधपुर के जन्मेजय सिंह, कार्तिकेय सिंह, धनंजय सिंह, योगेश्वर सिंह, हेमेन्द्र सिंह, निखिलेन्द्र सिंह, अंकुर मिश्रा, विश्वराजसिंह भाटी, पेप सिंह हिस्सा लेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews