विभिन्न स्थानों से दुपहिया वाहन चोरी,कार का साइलेंसर भी चुरा ले गए
जोधपुर(डीडीन्यूज),विभिन्न स्थानों से दुपहिया वाहन चोरी,कार का साइलेंसर भी चुरा ले गए।कमिश्ररेट में सक्रिय वाहन चोरों ने अलग अलग स्थानों से आधा दर्जन दुपहिया वाहन चोरी कर लिए। संबंधित थाने में गाड़ी चोरी की रिपोर्ट दी गई। दूसरी तरफ अज्ञात चोर एक इको कार का साइलेंसर भी चोरी कर ले गए जो काफी कीमती बताया जाता है।
भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि मूलत: बीकानेर के नोखा के बन्दड़ा हाल करणी कृपा भवन कृष्ना नगर निवासी ओमप्रकाश पुत्र रामूराम जाट ने की बाइक को अज्ञात वाहन चोर उसके घर के बाहर से चुराकर ले गया। उदयमंदिर थाने में दी रिपोर्ट में झंवर थानान्तर्गत पुरखावास निवासी हुक्माराम पुत्र कुम्भाराम जाट ने पुलिस को बताया कि वह कचहरी परिसर आया था जहां पर खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया।
पंजाब से चोरी मिनी बस को सिटी बस के रूप में जोधपुर में चलाया, चालक गिरफ्तार
इधर माता का थान थाने में दी रिपोर्ट में चार थम्बा मगरा पूंजला निवासी कुलदीप सोलंकी पुत्र दिनेश सोलंकी ने पुलिस को बताया कि 15 जुलाई को पहाडिय़ा स्कूल के पास खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया। मंडोर थाने में दी रिपोर्ट में तुलसी रेजीडेंसी डालीबाई मंदिर के पास रहने वाली रानी शर्मा पुत्री गोपाल शर्मा ने पुलिस को बताया कि रामतलाई गोकुल जी की प्याऊ के पास खड़ी उसकी गाड़ी को कोई चुरा ले गया। बासनी पुलिस ने बताया कि न्यू जाटावास मदेरणा कालोनी निवासी मे रहने वाले प्रेमसिंह पुत्र शंभूसिंह की गाड़ी आईटीआई न्यू पावर हाउस रोड के पास से चोरी हो गई।
इको कार का साइलेंसर चोरी
महामंदिर थाने में दी रिपोर्ट में खेतानाड़ी मंडोर रोड निवासी मोहसिन खान पुत्र अब्दुल हमीद ने पुलिस को बताया कि रात्रि के समय अज्ञात वाहन चोर घर के बाहर खड़ी की इको गाड़ी में लगा साइलेंसर खोलकर चुरा ले गया।