Doordrishti News Logo

विभिन्न स्थानों से दुपहिया वाहन चोरी

जोधपुर(डीडीन्यूज),विभिन्न स्थानों से दुपहिया वाहन चोरी। कमिश्ररेट में अलग अलग स्थानों से दुपहिया वाहन चोरी के तीन प्रकरण दर्ज किए गए। उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि सुल्तान नगर बीजेएस कॉलोनी निवासी अरविंद सिंह पुत्र गंगा सिंह अपनी बाइक लेकर गौशाला मैदान पर आया था। जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई। इस बारे में प्रकरण दर्ज किया गया है।

बोडीवाला जाव माता का थान हाल पीएनटी कॉलोनी शास्त्रीनगर निवासी दिनेश पुत्र प्रेमप्रकाश ने उदयमंदिर पुलिस को बताया कि 19 मई को वह राय बहादुर मार्केट आया था। जहां बाहर से उसकी बाइक को कोई चुरा ले गया। इसी प्रकार भगत की कोठी पुलिस के अनुसार पीपाड़ स्थित कोसाणा निवासी रामविलास पुत्र महीराम विश्नोई रामेश्वर नगर में किराए पर रहता है। जहां घर के बाहर उसे अज्ञात शख्स उसकी बाइक को चुरा ले गया। पुलिस अब गाडिय़ों के संबंध में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।