Doordrishti News Logo

विभिन्न स्थानों से दुपहिया वाहन चोरी

जोधपुर,(डीडीन्यूज)। विभिन्न स्थानों से दुपहिया वाहन चोरी। शहर में अलग अलग स्थानों से बाइक और मोपेड चोरी हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने मामलें दर्ज किए।

इसे भी पढ़िए – अवैध शराब के साथ चार गिरफ्तार

राजीव गांधी नगर थाने में दी रिपोर्ट में शांति निकेतन कॉलोनी चौखा गंगाणा रोड निवासी परवेज आलम पुत्र अशफाक अहमद ने पुलिस को बताया कि 16 फरवरी की रात्रि के समय अज्ञात व्यक्ति उसके घर से बाहर खड़ी बाइक को चुराकर ले गया।

इसी तरह भगत की कोठी थाने में दी रिपोर्ट में मूलत: बिहार हाल डीडीपी नगर निवासी चांद मोहम्मद पुत्र जहूर मोहम्मद ने की बाइक उसके घर के बाहर से चोरी हो गई।

आडा बाजार निवासी सीमा परिहार पत्नी दीपक परिहार ने सदर कोतवाली पुलिस को बताया कि कंदोई बाजार क्षेत्र से उसकी स्कूटी चोरी हो गई।