जोधपुर, शहर के महामंदिर पुलिस ने गुरूवार को दो शातिर वाहन चोरों को पकड़ा है। इनकी निशानदेही पर चोरी एक गाड़ी बरामद हुई है। पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है। वाहन चोरों के खिलाफ पहले भी चालान हो रखे है।
महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि महेंद्र सिंह नाम के शख्स ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दी थी। इस पर पुलिस ने आज दो शातिर वाहन चोरों बावड़ी निवासी जगाराम उर्फ जगदीश पुत्र कुंभाराम एंव शेर मोहम्मद पुत्र युसुफ खां को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर चोरी की बाइक को जब्त किया गया है। बदमाशों के खिलाफ पहले भी बाइक चोरी के केस हो रखे है और चालान भी हुए है। पिछले दो साल में काफी एक दर्जन से ज्यादा केस सामने आए है, जिनमें चालान हुए हैं।